Crime

छात्र से छिनतई करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आरआईटी पुलिस ने छात्र से छिनतई का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बनतानगर निवासी अविनाश मुखी, नितेश गोप उर्फ करिंग, वासुदेव गिरी और सोनू कुमार गौड़ शामिल है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो चाकू और लूटे गए समान बरामद कर लिया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने बताया कि छिनतई के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित छात्र ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने पहले अविनाश और नितेश को गिरफ्तार किया जिसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। ज्ञात हो कि इच्छापुर रेल लाइन के पास से आरोपियों ने एनआईटी में अध्ययनरत धनबाद के छात्र विकास कुमार महतो से 12 सितंबर की रात चार युवकों ने चाकू का भय दिखाकर मोबाइल व पैसे की छिनतई कर ली थी।

Related Posts