33 बच्चों को लेकर जा रही नाव नदी पलटी,17 बच्चों को बचाया गया, बाकी के लिए खोज जारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नाव के पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। 33 बच्चों को लेकर जा रही नाव नदी में पलट गई। जिसमें से 16 अभी लापता बताए जा रहे हैं।जबकि 17 बच्चों को अभी तक बचाया जा चुका है।बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट पर नाव पलटने का हादसा हुआ है। नाव पर करीब 33 बच्चे सवार थे। संतुलन बिगड़ने के चलते नाव नदी में पलट गई। वही 17 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है। 16 बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जिले के एक आला अफसर ने बताया कि गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर कार्रवाई में जुट गई है। बागमती नदी में यह हादसा हुआ है। बचाव कार्य चलाकर बच्चों की तलाश की जा रही है।