Crime

कांदरबेडा में स्वर्णरेखा नदी में दो बच्चों की डूबे , खोज जारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना क्षेत्र स्थित पिकनिक स्थल कांदरबेडा में स्वर्णरेखा नदी में डूबे से दो छात्रों की मौत होने की अंशाका जताई जा रही है। गोताखोर दोनों छात्र की तलाश में जुटे हुए हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह का इकलौता 17 वर्षीय पुत्र कुणाल सिंह केएमपीएम स्कूल में पढता है। वह सिदगोड़ा बारा फ्लैट निवासी अपने मित्र शिवम के साथ दोपहर को स्कूल के लिए निकला। उसके बाद जब वह घर लौट के नहीं आया, तब उसकी मां ने उसके मोबाइल फोन पर फोन किया। उसे दौरान फोन कपाली थाना प्रभारी ने उठाकर बात की और बताया कि स्वर्णरेखा नदी घाट के किनारे एक स्कूटी मिला है। वहीं पर यह फोन था, और बच्चों का कपड़ा है। उनकी खोज की जा रही है।इसके बाद घर में मातम छा गया। घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह अपने सहयोगियों के साथ कांदरबेड़ा स्वर्ण रेखा नदी किनारे पहुंचे। यहां दोनों छात्रों की तलाश शुरू हुई। वहीं गोताखोर बुलाए गए और नदी में खोज जारी है। गुरुवार की दोपहर तक दोनों बच्चों के शव बरामद नहीं किए गए हैं। जहां पर दोनों बच्चे डूबे हैं वहां 70 फीट गहरा नदी होने का अनुमान है। वहीं कुणाल के परिजनों ने बताया कि वह बुधवार को घर से पढ़ाई के लिए स्कूल निकला था। जब 1:00 बजे तक घर नहीं पहुंचा, तब उसकी मां ने उसे फोन किया। फोन कपाली थाना प्रभारी ने उठाया और बताया कि स्कूटी, फोन और कपड़े नदी के तट पर पाए गए हैं। इसके बाद परिजन भी नदी तट पर पहुंचकर बच्चों की तलाश की। वहीं पूरे परिवार का रो-रो के बुरा हाल है।

Related Posts