मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से सोने की चेन की छिनतई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत छोटा गोविंदपुर में गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली 76 वर्षीय जीवक्षी पटेल के गले से आकर अज्ञात अपराधियों ने सोने की चेन छीन कर भाग निकले।सूचना पाकर पुलिस अपराधियों की खोज में लग गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जीवक्षी पटेल पड़ोस की महिलाओं के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकली थी। घर से कुछ दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। उसे दौरान जीवक्षी पटेल शोर मचाती रह गई। लेकिन अपराधी हेलमेट पहने हुए थे ।इसलिए अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है।