Crime

सड़क किनारे खड़े ट्रक को कार ने मारी टक्कर, दो गंभीर*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के समीप टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से बुंडू की ओर जा रही कार ने दुबराजपुर के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस को मिले कागजात के अनुसार कार संख्या जेएच 01ईयू 1888 रांची जिले के बुंडू नवरात्रि टोली निवासी किशन मिश्रा की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार से दोनों घायलों को निकालकर बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल पहुंचाया।कार सवार घायलों की पहचान बुंडू पुराना बाजार टोली निवासी पवन भगत और नवरात्रि टोली निवासी किशन मिश्रा के रूप में हुई है। चांडिल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार दोनों का एक-एक हाथ टूट गया है। दोनों को गंभीर चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु के समीप अपने रिश्तेदार के घर गए थे। वापसी के दौरान दुबराजपुर के पास दुर्घटना के शिकार हो गए।फिलहाल चौका थाना की पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले गई और मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts