Sports

एशिया कप: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हराया, अब फाइनल में भारत से होगा मुकाबला*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

श्रीलंका:मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया।बारिश से बाधित इस 42 ओवर के मैच में टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया। मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली।जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए। रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की।श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 3 विकेट लिए।
श्रीलंका के सामने 42 ओवरों में 253 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम ने पारी की आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए।चरिथ असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे।पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए।

Related Posts