Crime

मुसाबनी थाना के ड्राइवर का हार्ट फेल होने से मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित मुसाबनी थाना में पदस्थापित ड्राइवर प्रवीण राय की शुक्रवार को हार्ट फेल होने से मौत हो गई। घटना के दौरान गश्ती में जाने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक सीने दर्द होने लगा। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग के लिए तैयारी की जा रही थी।ड्राइवर प्रवीण राय ने सीने में दर्द होने की बात कही। उन्हें तत्काल नजदीकी डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर प्रवीण राय के आकस्मिक मौत से पूरे थाना परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह ने उनके मौत पर शोक व्यक्त की है।

Related Posts