Uncategorized

सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में चाेरी गई मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।अभियुक्तों में कपाली डैमडुबी के रहने वाले शेख जिलानी और टीओपी क्षेत्र के रहने वाले फैसल खान हैं।पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

न्यूज़ लहर  झारखंड :

कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया है। 13 सितंबर को गौसनगर के रहने वाले मंसूर अंसारी ने कपाली ओपी में अपना मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।गौसनगर के मंसूर अंसार 12 सितंबर को कामारगोड़ा पानी टंकी के पास अपनी मोटरसाइकिल रखकर मछली पकड़ने नदी गया था। मछली पकड़कर लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 13 सितंबर को कपाली ओपी में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Posts