Crime

मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी: राजधानी लखनऊ में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। लखनऊ के आलम बाग में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा रेलवे कॉलोनी में हुआ। छत के मलबे में दबकर मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते पुलिस और फायर विभाग टीमें मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मृतकों के प्रति शोक संतप्त संवेदना व्यक्त की है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची बचाव टीम मलबे को हटा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मृतक के रिश्तेदारों से भी संपर्क साधा जा रहा है। कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। यहां के ज्यादातर मकान जर्जर हैं फिर भी रेलवे द्वारा खाली नहीं करवाए गए हैं।
बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई मकान जर्जर हाल में हैं। इसको लेकर रेलवे ने यहां लोगों को मकान खाली करने का निर्देश भी दिया था। कई लोगों ने मकान खाली भी कर दिया था।
कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं। जिसके चलते हादसा हुआ। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे हैं। हादसे का पता उस वक्त चला, जब सुबह मृतक के बेटे को उसका दोस्त बुलाने पहुंचा। उसने घर दरवाजा खटखटाया। मगर, कोई रिस्पॉन्स नहीं आया।

Related Posts