जीवन संगिनी की याद में वस्त्र वितरण
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में शिवम् कम्प्लेक्स सोनारी में आर एस फाउंडेशन जमशेदपुर के तत्वावधान में माननीय गोपाल जी प्रसाद के द्वारा अपनी स्मृति शेष जीवन संगिनी की याद में कम्प्लेक्स में काम करने वाली निम्न वेतन भोगी सेविकाओं एवं उनके बच्चों के बीच साड़ी और स्कूल बैग वितरण किया गया।
मालूम हो कि गोपाल जी प्रसाद सेवानिवृत्त बैंक पदाधिकारी है।अपनी जीवन साथी स्मृति शेष मायादेवी की याद में पिछले वर्ष भी १६ सितम्बर को इसी तरह का काम किए थे।इसी १६ सितम्बर को वर्ष २०१३ में उनके जीवन साथी का निधन हुआ था।चेयर मैन राम लाल भी अपनी जीवन संगिनी को खो चुके हैं।ये भी उनकी याद में एक ट्रस्ट चला रहे हैं जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के जनहित कार्य कर रहे हैं।इस कार्यक्रम में फाउन्डेशन के पदधिकारी एवं सदस्य माननीय राम लाल,के के लाल,हरजीत सिंह संधु, गोपाल जी प्रसाद,ललित चौहान,बी पी कटारिया,जानकी राम,अनिल कुमार शर्मा और मू विश्राम राम उपस्थित थे।