Employment

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत ‘चलो करें आवास पूरा अभियान’ का हुआ शुभारंभ अब न रहे कोई आवास अधूरा, चलो करें आवास पूरा’ जिला में 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2023 तक चलेगा अभियान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अभियान चलाकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण किया जायेगा। इसे लेकर आज दिनांक शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक C सभागार में बैठक आयोजित कर “चलो करें आवास पूरा अभियान” का शुभारंभ किया गया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त, सभी प्रखंडों के प्रमुख, उपप्रमुख, परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण समन्वयक बैठक में उपस्थित रहे एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिए।

बैठक में उपविकास आयुक्त ने अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत सभी अपूर्ण आवासों को 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण कराना है।। इस दौरान सभी से अनुरोध किया गया की अभियान को सफल बनाने के लिए अपूर्ण आवास के लाभुक को आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित करें, पंचायत, गांव, टोला स्तर पर लाभुकों को आवास पूर्ण करने के निमित्त हर सहायता मुहैया करायें।

बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त ने अपूर्ण आवासों के लाभुकों से डोर-टू-डोर संपर्क करने का निर्देश दिया एवं प्रत्येक गुरुवार को अनिवार्य रुप से लाभुक दिवस मनाकर लाभुक के समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही अभियान का जिला, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया। अभियान के दौरान पूर्ण किए गए आवासों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 100 प्रतिशत आवास पूर्ण करनेवाले पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड मे सर्वाधिक आवास पूर्ण करनेवाले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक को सम्मानित भी किया जायेगा।

Related Posts