सभ सिखन को हुक्म है गुरू मान्यो ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व मना
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित
जमशेदपुर में श्री गुरु नानक सभा बारीडीह गुरुद्वारा में शनिवार को सिखों के जीवंत गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश का 420 वां पर्व परंपरानुसार मनाया गया। भाई मनप्रीत सिंह के जत्था के साथ ही स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी दलविंदर कौर देबा, मनजीत कौर, निर्मल कौर, मनप्रीत कौर मनविंदर कौर ने कीर्तन गायन किया। स्त्री सत्संग सभा की ओर से गुरु के वजीर बाबा निरंजन सिंह, सेवादार बीबी परमजीत कौर, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर, कमलजीत कौर सुखदीप कौर को सम्मानित किया गया। की प्रधानगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
सुबह में श्री अखंड पाठ का भोग डाला गया उसके उपरांत समस्त जीवों के कल्याण की अरदास बाबा जी ने की। सैंकड़ों श्रद्धालु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे नतमस्तक हुए और उनके अनुसार चलने की प्रतिबद्धता दोहराई और श्रद्धा के साथ लंगर ग्रहण किया।
गुरु इतिहास की जानकारी महासचिव सुखविंदर सिंह एवं बीवी दलविंदर कौर ने दी।
प्रधान कुलबिंदर सिंह, चेयरमैन सरदार करतार सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, डिपुटी प्रधान ज्ञानी कुलदीप सिंह, संयुक्त महासचिव जसवंत सिंह, पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह भामरा, मार्गदर्शक बलविंदर सिंह, सलाहकार अवतार सिंह, साधू सिंह, सुखदेव सिंह गिल, बलदेव सिंह, गुणवीर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरुप्रीत सिंह, राजदीप सिंह, परमीत सिंह, संदीप सिंह, तेजवीर सिंह, सिमरजीत सिंह आदि ने संगत की सेवा दी।