Sports

जय मां मनसा क्लब, मुड़ाल द्वारा आयोजित भूमिज समाज के दो दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन किए डॉ गोस्वामी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी आज अपने पैतृक गाँव चाकुलिया प्रखंड के मुड़ाल गाँव पहुँचे । डाॅ गोस्वामी ने जय मां मनसा क्लब द्वारा आयोजित भूमिज समाज के दो दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया तथा विजयी टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि फुटबॉल इस क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल है । सरकार को खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए प्रत्येक गाँव में कोच की व्यवस्था करना चाहिए । प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकार प्रति माह प्रोत्साहन राशि प्रदान करे ।
इस दौरान डॉ गोस्वामी के साथ श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघरायी मांडी, वरीय भाजपा नेता बाबलू गिरी, भवतारण गिरी, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गिरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुवेंदु पात्र, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विश्वनाथ सोरेन, गंगाराम हांसदा, सनत गिरी, रिंकू गिरी, लंबोदर हांसदा, मोतीलाल गोप, ओमप्रकाश गोस्वामी, आदि उपस्थित थे।
कमिटी के सदस्य जगत शिकारी, जगदीश नायक, प्रदीप नायक, मानस दीगार, पशुपति दीगार, सुभाष नायक, सुबल नायक, तापसी नायक, समीर शिकारी, रिंकू नायक, राजू सबर, अजय सबर, दुर्गा नायक, रहीन कर्मकार आदि मौजूद थे।

Related Posts