Crime

मोबाईल फोन चोरी के संदेह में दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त की गोली मारकर की हत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा के रहनेवाले विशाल प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।हत्या के कारणों के पीछे मोबाइल चोरी को लेकर आपसी विवाद बताया जा रहा है।हत्यारा विशाल का जिगरी दोस्त अभिषेक लाल है जो रानीकुदर का रहनेवाला है।हत्या को अंजाम देने के बाद अभिषेक फरार हो गया है। अभिषेक पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है।

अभिषेक का मोबाइल शनिवार की रात हुआ था चोरी, विशाल पर लगा रहा था आरोप

घटना के संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बीते रात अभिषेक का मोबाइल चोरी हो गया था जिसको लेकर उसको अपने ही जिगरी दोस्त विशाल प्रसाद पर शक था।आज सुबह दस बजे वह पिस्टल लेकर विशाल के रामदास भट्टा स्थित घर पहुंचा और अपना मोबाइल मांगा।विशाल ने चोरी से इंकार किया। तब उसने मोबाइल नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।उस वक्त विशाल के पिता भी घर में थे।लेकिन उनलोगों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।इसके बाद फिर शाम सात बजे पहुंचा और विशाल को आवाज दी लेकिन विशाल नहीं निकला।फिर रात को 8बजे अभिषेक विशाल के घर पहुंचा और उसे रामदास भट्टा और रानीकुदर से सटे नाला के पास एक सुनसान इलाके में ले गया और सीने में गोली मार दी।घटना के बाद अभिषेक फरार हो गया।वहीं बस्ती के ही एक युवक ने परिजनों को खबर दी। जिसके बाद परिजन और पुलिस पहुंची।अचेत पडे विशाल को टी एम एच ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित किया।थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों गहरे दोस्त थे।दोनों के पिता भी दोस्त हैं।नाला के इस पार रामदास भट्टा में विशाल और नाला के उस पार रानीकुदर में अभिषेक लाल का घर है।वहीं थाना प्रभारी ने मोबाइल चोरी के संदर्भ पूूछने पर बताया कि मृतक के परिजनों ने चोरी के आरोप से इंकार किया है।
घटना के संबंध में सीसीआर डीएसपी ने बताया कि दोनों ही युवक नशे के आदि थे।हत्या का आरोपी अभिषेक पहले भी कदमा थाना के एक मामले में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

Related Posts