स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में नगर परिषद चाईबासा द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रविवार को स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र कुमार बड़ाईक, कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा रानी, नगर परिषद चाईबासा के ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, जितेंद्र ज्योत्षी, फैयाज खान, रोहन निषाद, के अलावा नगर परिषद के सिटी मैनेजर संतोष बेदिया, लोकेश कुमार, नपकर्मी मुन्ना आलम, के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं महिला कॉलेज की छात्राएं जागरूकता रैली में शामिल हुई। जागरूकता रैली पोस्ट ऑफिस चौक से सदर थाना होते हुए गांधी पहुंची इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।