बागबेड़ा थाना का सहायक और निरीक्षक घूस लेते हुआ गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक शशि भूषण को एंटी करप्शन विभाग ने15000 रुपया घूस लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार करने के बाद शशि भूषण को सोनारी स्थिति एसीबी कार्यालय ले जाया गया है।
बताया जाता है कि एक व्यक्ति का के मुकदमे में कैसे हल्का करने के एवज में शशि भूषण ने 15000 की घूस मांगी थी, और उसे वादी को शशि भूषण परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर वादी ने एंटी करप्शन विभाग के वरीय अधिकारी को जानकारी दी। वादी ने बताया कि बागबेड़ा थाना में पदस्थापित शशि भूषण नमक सहायक अवर निरीक्षक उनको वह बेवजह तंग कर रहा है। रुपए की मांग कर रहा है। रुपया नहीं देने पर गिरफ्तार कर जेल भेज देने की धमकी दे रहा है। बड़े अधिकारियों ने लिखित शिकायत लेने के बाद ,वादी के साथ एसीबी की टीम ने सारा मामला जांच करने के बाद रणनीति तय की। एंटी करप्शन विभाग ने वादी को 15000 रुपया दिया, जिसमें विशेष तरह की केमिकल लगे हुए थे । वादी वह रुपया घुस के तौर पर शशि भूषण को दी ।जैसे ही शशि भूषण ने उन रूपयों को लेकर पैकेट में रखा, पहले से घात लगाकर बैठी ऐसी एसीबी टीम ने शशि भूषण को पकड़ लिया। उसके बाद सोनारी स्थित कार्यालय ले आई ।यहां उसके हाथ धुले गए जिसमें केमिकल लगा हुआ पदार्थ पाया गया।वहीं शशि भूषण के घर में भी छापेमारी कर तलाशी ली जा रही है।