Crime

कार एवं बाइक में टक्कर से बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा थाना क्षेत्र के लालजी हाटिंग मे बीते रविवार रात 8:30 बजे बाइक एवं कार में टक्कर होने से बाइक चालक घायल हो गया।

इस दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वही कार के ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव को मिलते ही घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन कर घायल को गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि बड़ाजामदा से अपनी कार गाड़ी संख्या जेएच 05 सीएल 4901 से गुवा लौट रहे गुवा सेल अस्पताल के डॉक्टर गजेंद्र कुमार की टक्कर विश्वकर्मा पूजा देखकर लौट रहे थे। बाइक में सवार तीन युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार तीनों युवक गिर पड़े और उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही इस दुर्घटना में कार के भी अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मोटरसाइकिल चालक 18 वर्षीय नानक नगर निवासी करण हेस्सा पिता विजय हेस्सा अपने तीन दोस्तों को बिठाकर विश्वकर्मा पूजा देखकर अपने घर काफी तेज गति से लौट रहा था। इसी दौरान लालजी हाटिंग के समीप बड़ाजामदा से गुवा आ रहे कार के साथ टक्कर हो गई।

Related Posts