एशिया कप में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार बना चैम्पियन

न्यूज़ लहर संवाददाता
श्रीलंका:भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से पराजित किया।
श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई है।श्रीलंका 15.2 ओवर्स ही खेल पाई।मथीशा पथिराना आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। पथिराना को हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया।भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए।इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका।इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक खिलाड़ी को आउट किया।