Uncategorized

गदडा में श्री श्री विश्वकर्मा पूजा का हुआ आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी हर्षउल्लास  के साथ जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की अंगिभूत क्षेत्रीय कमेटी राहरगोड़ा विश्वकर्मा पूजा समिति के तत्वाधान में जमशेदपुर के गधडा पंचायत के गदडा ग्राम में स्थित विश्वकर्मा मैदान में पूर्वाहन 10:00 बजे से विधायक निधि से नवनिर्मित पूजा बेदी पर विधिवत श्री श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ। अपराह्न 1:00 बजे से आगंतुक अतिथियों के बीच प्रसाद एवं श्रद्धालुओं को बैठ कर भोग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जो संध्या 5:00 बजे तक निरंतर जारी रहा संध्या 6:30 बजे से मुख्य अतिथि माननीय विधायक (जुगसलाई) मंगल कालिंदी, विशेष  अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति और मुखिया (गधडा) जूही बेसरा की उपस्थिति में मां शेरावाली भजन मंडली एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग भजन संध्या का कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ जिसमें काफी संख्या में विश्वकर्मा बांधों के साथ-साथ गधडा , राहरगोड़ा , बारेगोडा ,बामनगोडा के लोगों ने आनंद उठाया। मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने नवनिर्मित विश्वकर्मा पूजा मंच का विधिवत उद्घाटन किया और भगवान विश्वकर्मा की पूजा किया मौके पर विश्वकर्मा पूजा समिति एवं ग्रामीणो ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर जिला परिषद सदस्या कुसुम पूर्ति , गधडा की मुखिया जूही बेसरा और जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के महासचिव सुजीत कुमार शर्मा अपने सहयोगियों के साथ पूजा की सफलता के लिए पूजा समिति के अधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में उनके द्वारा सहयोग का वचन दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष – जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष- उमेश शर्मा , ध्रुव नारायण शर्मा , सचिव -कृष्णकांत शर्मा , संगठन मंत्री- लक्ष्मण शर्मा , कोषाध्यक्ष -हरे राम शर्मा , कार्यकारिणी सदस्य- पवन कुमार शर्मा , रीता शर्मा , ऋषिकेश शर्मा , संजय शर्मा , उमेश शर्मा, सहायक सचिव – प्रदीप शर्मा , संजय शर्मा , प्रभु दयाल शर्मा एवं अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Related Posts