Crime

गुवा बाजार स्थित काली मंदिर परिसर से लोहे का एंगल की चोरी

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गुवा बाजार स्थित काली मंदिर परिसर से 5 फीट एंगल की चोरी रविवार आधी रात को चोरों द्वारा कर ली गई। घटना के संबंध में मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि काली मंदिर परिसर के अंदर 5 फीट लोहे का एंगल के साथ बांस में झंडा लगाया गया था। परंतु आज सोमवार सुबह पूजा अर्चना करने के दौरान मंदिर परिसर में पाया गया लोहे का एंगल तथा झंडा गायब है।
इसकी छानबीन करने के बाद बांस में लगा झंडा कुसुम घाट स्थित कारो नदी के किनारे फेंका हुआ पाया गया। परंतु लोहे का एंगल का कहीं पता नहीं चला। अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार आधी रात के बाद अज्ञात चोरों ने लोहे का एंगल को निकाल बांस में लगा झंडा को फेंक दिया और एंगल को अपने साथ ले गया। परंतु एंगल की हुई चोरी की घटना का लिखित शिकायत अभी तक गुवा थाने में नहीं दी गई है।

Related Posts