Crime

कदमा में जुस्को ने मां दुर्गा की पूजा मंडप के लिए बने बेदी को तोड़ा, स्वास्थ्य मंत्री ने फटकार लगाई, नारियल फोड़ कर पूजा शुरू की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: कदमा  एन 1 टाइप में एलाइट दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की पूजा के लिए बनाए पूजा मंडप को आज जुस्को के कर्मचारियों ने जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया। इस घटना से भाजपा और हिंदू संगठन ने जुस्को के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पाकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और जुस्को के अधिकारियों को फटकार लगाई।

साथी गुस्साए लोगों को शांत कर, बेदी के पास नारियल फोड़ कर खुद पूजा अर्चना की।

साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जब तक वहां पूरी तरह से बेदी नहीं बन जाएंगे, वह खुद खड़े होकर निर्माण कार्य करवाएंगे और पूजा करेंगे। गौरतलब हो कि यह क्षेत्र झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का विधानसभा और गृह क्षेत्र भी है। वह नहीं चाहते हैं कि आगामी 2024 के चुनाव में सेंटीमेंट को उभर कर उनके बोट बैंक पर कोई कब्जा करें। इसलिए सूचना पाते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे और जुस्को के अधिकारियों को फटकार लगाई और हद में रहने की हिदायत दी। वहीं भाजपा और हिंदू संगठनों ने जुस्को के अधिकारियों से दो दो हाथ करने के लिए तैयार दिखे। जम के नारेबाजी की और कहां की अगर अब जुस्को के अधिकारी वहां पहुंचेंगे तो यह उन्हें खदेड़ देंगे। इसके लिए जरूरत पड़ने पर वे आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है। ज्ञात हो कि यह क्षेत्र जुस्को कमांड एरिया में आता है। इसलिए इस क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही है। उस घेराबंदी के अंदर मां दुर्गा की पूजा के लिए बनाया गया बेदी भी है। इस क्षेत्र में विगत 90 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है।वही दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा की तैयारी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थी। इस बीच सोमवार को जुस्को के अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे और पूजा के लिए बनाए गए मंडप को तोड़ दिया। इससे हंगामा हो गया और तनाव व्याप्त है। मौका पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Related Posts