पहले पति को छोड़कर दूसरी से रचाई शादी, प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सीतारामडेरा कालिंदी बस्ती की रहने वाली बिंदिया मुखी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने ससुराल वालों के विरुद्ध आत्महत्या करने के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना के संबंध में बिंदिया मुखी के मायका वालों ने पुलिस को बताया है कि बिंदिया मुखी ने अपने पहले पति को छोड़कर श्री राम की से प्रेम विवाह किया था। यहां ससुराल में उसे प्रताड़ित कर किया जाने लगा। इस संबंध में बिंदिया मुखी ने एक वीडियो बनाकर अपने प्रताड़ित होने की जानकारी मायका पक्ष को दी और वह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था। इसके बाद भी उसे प्रताड़ित किए जाने का मामला थमा नहीं। अंततः वह परेशान होकर सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी सूचना मृतका की बहन ज्योति को पत्रों के माध्यम से मिली तो वह अनेकों महिला के साथ सीतारामडेरा थाना पहुंची और यहां पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद सीतारामडेरा थाना ने श्री राम मुखी और उसके परिवार के लोगों के विरुद्ध बिंदिया मुखी को प्रताड़ित करना और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।