सेल गुवा क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल गुवा क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के दिशा निर्देशानुसार हर जगह बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित किया गया। सेल गुवा के साइजस्क्रीन,मोटर वाइंडिंग सेक्शन, सिविल ऑफिस, स्टोर, खदान क्षेत्र, जीरो पॉइंट में आयोजित पूजा में श्रमिकों में काफी उत्साह देखा गया। दूसरी ओर महिला समिति द्वारा आशाएं हस्तकरघा केंद्र में महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर के अगुवाई में महिलाएं एकजुट हो भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी। इस अवसर पर महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर द्वारा जनकल्याण के लिए ईश्वर से कामना की गयी।
आयोजित पूजा की व्यवस्था में लौह नगरी गुवा कि विद्युत व्यवस्था सजावट एवं रूप सज्जा देखने योग्य थी।
सेल विद्युत विभाग की लगभग 7 फीट की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बना रहा ।पहली बार गजारुड भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक मूर्ति लोगो के बीच चर्चे में रहा। सेल मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के द्वारा पहाड़ के ऊपर स्थित श्रमिकों के खदान में पदाधिकारी के साथ विधवत पूजा की गई ।क्षेत्र के विभिन्न जगहों के पूजा का निरीक्षण मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के द्वारा की गई।