Crime

एम जी एम अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, ओपीडी हुआ बंद,मरीज परेशान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।इससे नाराज परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट और अस्पताल में तोड़फोड़ की। इससे नाराज डॉक्टर हड़ताल पर चले गए।सोमवार को ओपीडी पूरी तरह से ठप कर दिया। शहर में पहले वायरल फीवर के चलते मरीजों की कतार लगी हुई है। ओपीडी बंद होने से इलाज करने वाला कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं है। इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।वहीं अस्पताल अधीक्षक ने प्रेस को बताया है कि सारे मामले की जांच हो रही है।अगर डॉक्टर दोषी होंगे तो उन पर कार्रवाई होगी, अन्यथा डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले और तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता ली जा रही है। गौरतलब हो कि कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल एमजीएम हॉस्पिटल है। यहां तीन जिला से मरीज इलाज करने आते हैं। आए दिन यह अस्पताल यहां के कर्मचारी और डॉक्टर के कारण विवाद का विषय बना रहता है।

Related Posts