फेस टू फेस स्वयंसेवी संस्था घरेलू उत्पादों की बिक्री के लिए प्रर्दशनी लगाएंगी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में समाज की महिला व पुरुषों को स्वाबलंबन और उनके द्वारा तैयार घरेलू उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच देने के लिए स्वयंसेवी संस्था ‘फेस टू फेस’ द्वारा 21-22 सितंबर को कदमा ईसीसी फ्लैट क्लब हाउस में प्री पूजा प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया जाएगा।उक्त जानकारी संस्था की अपर्णा गुहा ने आज आयोजन स्थल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी का आनंद शहरवासी पूर्वान्ह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक उठा सकेंगे।यहां मुख्य रूप से साड़ी, कुर्ती, सलवार सूट, वेस्टर्न ड्रेस, बेड शीट, साउथ इंडियन साड़ी, स्वीट्स व ज्वेलरी, हैंड मेड ज्वेलरी, सिटी गोल्ड ज्वेलरी, राजस्थानी चूड़ी, पापड़, अचार, ड्राई फ्रूट, नमकीन, कॉस्मेटिक, लेदर बैग, दलमा चाय पत्ती, सहित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर्णा के साथ सोमा सेनगुप्ता, प्रसारी मजूमदार, साई लक्ष्मी, एस हरिता, रोशनी मित्रा, पियास बनर्जी आदि मौजूद थे।