Crime

मणिपाल कॉलेज से पांच एसी चोरी करने वाले और खरीदने वाले कुल 7 लोग हुए गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से पांच एसी चोरी करने वाले और खरीदने वाले कुल 7 लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में डीएसपी मुख्यालय वन वीरेंद्र राम ने प्रेस को बताया कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित मणिपाल कॉलेज से 27 जुलाई 2021 को 5 एयर कंडीशन की चोरी हो गई थी।इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बीच बगुनहातु जॉन नंबर 6 के निवासी दिलीप कालिंदी को गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ में उसने सारे भेद का खुलासा कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह मणिपाल कॉलेज में काम करता था और वहां बड़ी संख्या में एयर कंडीशन ले गए थे। इस बात की जानकारी उसने अपने साथियों को दी ।जिसके आधार पर एक गैंग बनाया गया ।वह और शिबू दास, केशव कालिंदी, विकास कर्मकार और विक्की के साथ मिलकर 5 एयर कंडीशन की चोरी कर ली। चोरी किए गए तीन ऐसी को अरुण कुमार को बेचा गया। बदले में उन्हें 8000 रुपया मिले। इसी तरह मनोज धल उर्फ मोना,विकाश कर्मकार को एक- एक एयर कंडीशन बेच दिए। इस जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी की।अरुण कुमार के पास से तीन ऐसी बरामद कर लिए गए ।एक ऐसी और बरामद हुआ है जो जला हुआ स्थिति में था ।एक एसी की को कबाड में बेच दिया गया है। इसलिए उसकी पता नहीं चल पाई है। चोरी हुई ऐसी का मूल्य डेढ़ लाख रुपए है। सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।

Related Posts