Crime

नदी पार करने के दौरान डूबने से महिला की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित कराईकेला में संजय नदी पर करने के दौरान 50 वर्षीय शांति पूर्ति की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की रात परसा बहाल गांव में मनसा पूजा देखकर अपने गांव लौट रही थी। रास्ते में वह संजय नदी पार करने का प्रयास कर रही थी। उस दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई। वही कराईकेला पुलिस ने मंगलवार को चेर घाट से शांति पूर्ति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार कराईकेला थाना क्षेत्र बंगरा साई निवासी घसीया पूर्ति की 50 वर्षीय पत्नी शांति पूर्ति बहाल में मनसा पूजा देखकर लौट रही थी। उसके साथ एक 7 वर्षीय बच्चा भी था। उसे बच्चों को नदी किनारे खड़ा कर नदी की गहराई जानने के लिए नदी में उतरी। उस दौरान वह तेज धार में बह गई।बच्चा के शोर करने पर वहां मौजूद दो लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मंगलवार को शांति पूर्ति की खोज की गई ,तो उसका शव चेर घाट पर बरामद हुआ है। शांति पूर्ति की तीन पुत्र बाहर काम करते हैं।वह गांव में अपने छोटे बेटे के साथ रह रही थी।

Related Posts