सड़क दुघर्टना में दो छात्रों की मौत, दोनों चाईबासा टाटा कांलेज के छात्र थे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा कोल्हान यूनिवर्सिटी के पास पेट्रोल पंप के पास विद्युत पोल से बाइक टकराने पर दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र एक बाइक से सवार होकर तामबो से बामिया बासा जा रहे थे, तभी उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे विद्युत पोल से टकराकर जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर के थाना इचाकटी गांव निवासी कुलजीत जोकों और टोटों थाना के बामिया बासा गांव निवासी लाखन बरी चाईबासा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। वे टाटा कॉलेज में इंटर के छात्र थे। सोमवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों छात्र बामिया बासा जा रहे थे ,तभी उनकी मोटरसाइकिल विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे वे जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर, दोनों छात्रों के शव का पोस्टमार्टम कराया। मंगलवार को परिजनों को दोनों छात्रों के शव को सौंप दिया है। इस घटना से कॉलेज में छात्रों के बीच शोक की लहर पसरी हुई है।