Regional

गणेश चतुर्थी पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भंडारा का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के योग नगर में संरक्षिका कमेटी सीआईएसफ यूनिट गुवा की ओर से आयोजित गणेश चतुर्थी पर देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भंडारा का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरु होने के पूर्व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप समादेष्टा राकेश चंदन तथा संरक्षिका कमेटी सीआईएसफ यूनिट गुवा के अध्यक्ष सुषमा चंदन ने संध्या महाआरती किया।

गुवा सीआईएसफ यूनिट संरक्षिका कमेटी अध्यक्ष सुषमा चंदन ने इस अवसर पर कहा कि धार्मिक मान्यता के मुताबिक गणेश जी की पूजा का बहुत महत्व माना जाता है। कहते हैं इनकी पूजा करने से शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। इसके साथ ही रोग दूर होते हैं, धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होता है। मान सम्मान में भी वृद्धि होती है।
उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
उसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया। इस भंडारे में खीर, पूड़ी,सब्जी, बुंदिया बैठाकर भोजन कराया गया। इस मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ संरक्षिका कमेटी सीआईएसफ यूनिट गुवा की महिलाओं तथा सेल के अधिकारियों व स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related Posts