गणेश चतुर्थी पर नोवामुंडी में जिप अध्यक्ष ने किया सात दिवसीय मेले का उद्घाटन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
गणेश चतुर्थी पर नोवामुंडी संग्रामसाई के मैदान में आज बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने सात दिवसीय मेले का उद्घाटन पूरे विधिवत्त फीता काटकर किया। सात दिवसीय मेले का उद्घाटन से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने गणपति बप्पा का पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर की। इस मेले में बच्चों के कई लुभावने मनोरंजन झूले लगाए गए हैं। साथ ही महिलाओं को आकर्षित करने के लिए घरेलू उत्पादों के साथ साथ बड़ों के लिए भी सामानों की बिक्री की जाएगी। इस दौरान इस उद्घाटन समारोह में जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन,20 सूत्री सदस्य सन्यासी राम, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष एमडी फिरोज,नोवामुंडी डूकासाई समाजसेवी कोर कमिटी के सहायक सचिव नौशाद अख्तर,समर्थक कार्यकर्ता सुभाष राय,रितेश सहित अन्य उपस्थित थे।