Health

मारपीट के बाद एमजीएम अस्पताल के डांक्टर और नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर गए, मरीज़ परेशान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर और मरीजों के बीच हुए मारपीट थमने का नाम नहीं ले रहा है। अक्सर विवादों में रहने वाले कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के डांक्टरों और नर्सिंग स्टाफ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर
हड़ताल पर हैं। जिससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है।डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के साथ -साथ अस्पताल में सुरक्षा प्रबंध भी बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।
अचानक हुए इस हड़ताल के बाद चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज की आस लेकर अस्पताल आनेवाले मरीजों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है ।वहीँ दूसरी तरफ आन्दोलनरत हड़ताली डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा की गारंटी और आरोपी की गिरफ्तारी तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Related Posts