Farming

मुख्यमंत्री पशु धन विकास योजना के तहत दो लाभुकों को अनुदान पर मिला पशु

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला पशुपालन कार्यालय पलामू के परिसर में मुख्यमंत्री पशु धन विकास योजना के तहत आज दो लाभुकों क्रमश: नवाबज़ार प्रखंड की लाभुक प्रमिला देवी और पाँकी प्रखंड की लाभुक सुशीला देवी को 75%अनुदान पर दो दुधारू गाय की योजना का लाभ के तहत प्रथम चरण में पहली गाय दिया गया ।
इस कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी ड़ा प्रभाकर सिन्हा,पशु शल्यचिकित्सक पलामू सह प्रभारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी नवाबज़ार  दीनबन्धु गुप्ता, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी पाँकी ड़ा सन्तोष रवानी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर ड़ा अनुप विलियम लकड़ा, पशुधन सप्लायर अजित कुमार उपस्थित थे । जिला पशुपालन पदाधिकारी ने लाभुकों को पशु के रखरखाव की जानकारी दी। अनुप विलियम लकड़ा ने पशुपालकों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर अपने प्रखंड के पशु चिकित्सक से सम्पर्क करने का सलाह दिया। संबंधित पशु का तीन साल का बीमा होता है, किसी भी तरह को अनहोनी होने पर बीमा का लाभ लिया जा सकता है। इसकी सारी प्रक्रिया पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने पशुपालकों को विस्तृत रूप से बतलाया ।

Related Posts