Crime

नाबालिग ने यूट्यूब से धमकी का कंटेंट सीखा और दे डाली धमकी, कहा राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे, हुआ गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी:प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस के कंट्रोल रूम 112 पर फ़ोन कर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कालर ने कहा की 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने बरेली के इटोरिया निवासी गिरीश के 14 वर्षीय बेटे को हिरासत में ले लिया।किशोर ने यूट्यूब से धमकी का कंटेंट सीखा था।
दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम को राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी वाला फोन उत्तर प्रदेश के बरेली से फतेहगंज पूर्वी के इटौरिया गांव से आया था।पुलिस जांच में सामने आया कि फोन करने वाला नाबालिग छात्र है और वह कक्षा आठवीं में पढ़ता है। पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया है।
आरोप है कि इसी छात्र ने मंगलवार को डायल 112 पर फोन किया और 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही।कंट्रोल रुम द्वारा छात्र से बात करने की कोशिश की गई, मगर उसने फोन काट दिया।इस बात से संदेह और बढ़ गया। पुलिस ने आते फोन नंबर से फोन कर्ता को खोज निकाला। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है कि उसने धमकी क्यों दिया।

Related Posts