Employment

संरक्षिका वेलफेयर कैंटीन का हुआ उद्घाटन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा के योग नगर स्थित सीआईएसफ बैरक में संरक्षिका वेलफेयर कैंटीन का उद्घाटन, संरक्षिका कमेटी सीआईएसफ यूनिट गुवा के अध्यक्ष सुषमा चंदन ने फीता काटकर किया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सीआरपीएफ बैरक में कैंटीन की शुरुआत की गई थी। इस कैंटीन में ज्यादातर सामान कॉस्मेटिक, एसी, फ्रिज, कूलर, पंखा होम अप्लायंस की सामान मिलती थी। परंतु संरक्षिका वेलफेयर कैंटीन के माध्यम से अब महिलाओं के घरेलू सामानों की भी बिक्री की जाएगी। जिसके तहत आटा, चावल, दाल सहित किचन की सारी सामान उपलब्ध रहेगी। यह कैंटीन सार्वजनिक नहीं की गई है। यह कैंटीन से सामानों की खरीदारी एटीएम कार्ड के द्वारा की जा सकती है। यह कैंटीन केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों तथा सेल के अधिकारियों के लिए आरक्षित है। इस कैंटीन में केश देकर सामानों की खरीदारी नहीं की जा सकती है। इसके लिए ऑनलाइन एटीएम का प्रयोग ही मान्य है। कैंटीन से खरीदारी करने पर टैक्स नहीं लगेगा सिर्फ जीएसटी चार्ज की जाएगी।
इसके उद्घाटन समारोह में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेड राकेश चंदन, असिस्टेंट उप कमांडेंट सन्नी विलियम, निखिथा विलियम सहित सीआईएसएफ के जवान एवं महिलाएं मौजूद थे।

Related Posts