World

भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दिया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच तल्खी थमने का नाम नहीं ले रहा है।भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दिया है। भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा ने जानकारी दी कि परिचालन कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में कहा गया था कि कनाडा जाने वाले लोग सावधानी बरतें। वो कनाडा में ऐसे किसी इलाके में न जाए जहां पर भारत विरोधी गतिविधियों को आंजाम दिए जा सकते हैं। भारत ने एडावाइजरी में ये भी जानकारी दी कि कनाडा में अपराध और हेट क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। कनाडा में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने ये भी कहा कि अधिकारी उन लोगों के संपर्क में रहेंगी, जो कनाडा में मौजूद हैं। बता दें कि राजनयिक विवाद के बीच कनाडा में भारतीय वीज़ा सेवाएं निलंबित कर दी गईं। दरअसल दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया। जिसे भारत की तरफ से पूरी तरह खारिज कर दिया गया।
कनाडा की एक बड़ी मीडिया हाउस एक के बाद एक 20 ट्वीट करके पूरे विश्व में सनसनी मचा दिया।
केनेडा की मीडिया का कहना है कि जस्टिन_ट्रूडो का प्लेन खराब नहीं हुआ था, जस्टिन जब जा रहे थे तब स्निपर डॉग को प्लेन के पास ड्रग्स की महक आई उसके बाद जस्टिन टुडे को तीन दिनों तक होटल में डिटेन में रखा गया था।वह भारत सरकार की जांच एजेंसियों की कैद में थे उसके बाद उन्हें राष्ट्र अध्यक्ष होने का फायदा देकर रवाना किया गया और विश्व के सामने यह बहाना बनाया गया कि उनका प्लेन खराब हो गया था इसीलिए जस्टिन ट्रूडो भारत से आने के तुरंत बाद इतना तमतमाया हुए हैं।गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो की पत्नी ने तलाक में यह कहा था कि जस्टिन टुडे को ड्रग्स की आदत है।

Related Posts