Law / Legal

कृतिवास मंडल ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पटमदा सीओ से लाॅग बुक और भिलेज नोट बुक की छायाप्रति मांगी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने अंचल अधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी पटमदा से सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगा गया है कि अंचल अधिकारी के पटमदा के अंचल कार्यालय पटमदा में योगदान देने की तिथि से लेकर अब तक कितने राजस्व ग्रामो का दौरा किया गया है। मार्गदर्शक अनुदेश के अनुसार कितनी रातें मुख्यालय से बाहर व्यतीत कर आम जनता के समस्याओ के कारवाई के लिए सभी बातों को गांव की टिप्पणी बही (भिलेज नोट बुक ) में दर्ज की गई है। भिलेज नोट बुक की छायाप्रति और जिस सरकारी वाहन का उपयोग अंचल अधिकारी के द्वारा किया जाता है ,उस सरकारी वाहन की लाॅग बुक (गतिमाप पुस्तिका) की छायाप्रति, वाहन का मेंटेनेंस खर्च, पेट्रोल,डीजल भरवाने में कुल कितनी राशि का भुगतान अब तक किया गया है। तथा अन्य बिंदुओं पर भी आम जनता के हित के लिए सूचना मांगा गया है।

Related Posts