लालू प्रसाद यादव की राह पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी,कुली की वर्दी और बिल्ला नं 756, लोगों का सामान भी उठाते दिखे
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की राह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चल पड़े हैं।यह उनके क्रियाकलाप से दिखने से लगा रहा है।एक समय था जब लालू प्रसाद यादव का बिहार ही नहीं दुसरे प्रदेशों में जलवा था।यह जलवा के उनके क्रियाकलापों के कारण था।वे अपने अनोखे अंदाज से चर्चा में बने रहते थे।उस दौरान लालू प्रसाद यादव अपने भाषण और दौरा के दौरान किसी भी ग्रामीण के घर पहुंच कर पानी पीना, उनके खाट पर बैठ कर हालचाल पूछना,खैनी मांग कर खाना।इस तरीके से लालू प्रसाद यादव ने आम लोगों के बीच संवाद के साथ और गरिबों का शुभचिंतक वाली छवि बनाई। उनके अनोखे हाजीर जबाही से लोगों के बीच पकड़ बना लिए थे।वह जलवा आज भी बरकरार है।अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के क्रियाकलापों से लालू प्रसाद यादव के क्रियाकलापों की ओर ध्यान खींच दिया है।अब प्रश्न है कि क्या राहुल गांधी भी लालू प्रसाद यादव के नक्शे कदम पर निकल पड़े हैं।वे लालू प्रसाद यादव का अनुश्रवण कर अपनी छवि निखारने के प्रयास में हैं।अक्सर राहुल गांधी भी लालू प्रसाद यादव की तरह कभी वाहन चालक,चाय बेचने वाले,ठेला खोमचे वालों के पास पहुंच जाते हैं। वहां बात चीत और कुछ खाने भी लगते हैं।बाद में अपनी तस्वीर को लोगों से साझा करते हैं।अब इसी तरह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।राहुल गांधी स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों के बीच बैठे और उनके कामकाज का तरीका और तकलीफें समझने की कोशिश की।
कुलियों ने राहुल गांधी को अपनी वर्दी भी पहनाई। यहां राहुल गांधी ने ना सिर्फ कुली की वर्दी पहनी ,बल्कि बिल्ला भी लगाया। राहुल गांधी के बाजू में 756 नंबर का बिल्ला दिखा।
कुली की वर्दी और बिल्ला नं 756, लोगों का सामान भी उठाते दिखे राहुल गांधी । वे स्टेशन पर किसी यात्री का सामान भी उठाते दिखे।बता दें कि पिछले महीने एक वीडियो सामने आया था जिसमें में कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। राहुल गांधी ने इत्मीनान से कुलियों की समस्याएं सुनी।
कुलियों ने राहुल गांधी के साथ खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं।जानकारी बताते हैं कि राहुल गांधी सुर्खियों में बने रहने के लिए यह सब कार्य कर रहे हैं। जनता के बीच यह मैसेज देने का प्रयास कर रहे हैं कि वह पीछडे,गरीब, लोगों के असल हमदर्द हैं।