राॅंची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस वाया टाटानगर होकर जाएगी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर व आस-पास के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राॅंची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस वाया टाटानगर होकर जाएगी। इस पर मुहर लग गई है। आज गुरुवार को इसका ट्रायल रन किया जा रहा है। ट्रायल के दौरान इस ट्रेन के दोपहर 2.30 बजे तक टाटानगर स्टेशन पहुंचने की संभावना है। वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक भी राॅंची पहुंच चुकी है। यह ट्रेन राॅंची से खुलकर मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल होकर टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी और यहां से हावड़ा पहुंचेगी।