डीआरएम अरुण राठौड़ ने भाजपा नेता सोमू सरदार पर भड़के ,सोमू ने रेलमंत्री से शिकायत करने की कही बात

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ स्टेशन परिसर में भाजपा नेता सोमू सरदार पर भड़क गए। सोमू जनता की समस्या को लेकर डीआरएम से मिलने पहुंचे थे।दरअसल, स्टेशन ओवरब्रिज बनी सड़क इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।इसकी शिकायत लेकर सोमू सरदार अपने अन्य कार्यकर्ताओं को लेकर डीआरएम से मिलने पहुंचे थे। मौके पर मौजूद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसके तिवारी ने सोमू सरदार को डीआरएम से दूरी बनाकर रहने को कहा इतने में सोमु सरदार भड़क उठे और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी से ही उलझ पड़े। यह देख डीआरएम ने सोमु सरदार को फटकार लगानी शुरू कर दी।उन्होंने सोमु सरदार से कहा कि वह इस तरह एक ऑन ड्यूटी स्टाफ से बहस नहीं कर सकते।वह उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया।डीआर एम ने प्रेस को बताया कि उनके संज्ञान में सड़क खराब होने की जानकारी है।वे जिला के उपायुक्त से वार्ता कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा। फिलहाल सड़क पर बने गड्ढे को भरा जा रहा है। वहीं भाजपा नेता सोमु सरदार ने प्रेस को बताया है कि वे जनता की समस्या को लेकर डीआरएम के पास गए थे लेकिन उनका व्यवहार अच्छा नहीं था।वे डीआरएम की शिकायत रेल मंत्री से करेंगे।