रांची से आयी राज्य स्तरीय टीम ने किया सतबरवा का दौरा,”चलो करें आवास पूरा”अभियान का किया अवलोकन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में अधूरे भवन को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।”चलो करें आवास पूरा” नाम से चलाया जा रहा यह अभियान 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलाया जाना है।इसी के तहत शुक्रवार को ग्रामीण विकास की राज्य स्तरीय टीम सतबरवा के ग्राम घुटुवा व धावाडीह पहुंची।इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर अपूर्ण आवास को पूर्ण करने की अपील की गयी।
इस दौरान टीम के सदस्य आवास निर्माण में आ रही कठिनाइयों से भी अवगत हुए साथ ही उनका समाधान भी किया गया।भ्रमण के क्रम में पाया गया कि लाभुक आवास दिवस होने के बावजूद धावाडीह पंचायत में किसी तरह का कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।वहीं जिन लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान हो जाना चाहिए था उनको अभी तक राशि भी निर्गत नहीं की गयी है।मौके पर राज्य समन्वयक पवन कुमार, जिला समन्वयक एवं प्रशिक्षण समन्वयक,बीडीओ,प्रखंड समन्वयक,पंचायत सचिव,आदि उपस्थित रहे।