अवैध शराब भढ्ढी ध्वस्त,सात गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला में अधीक्षक उत्पाद सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार राजनगर थानांतर्गत केसरगरिया अर्जुनबिला हेसल तथा गमहरिया थानांतर्गत जमजोरा बिरजुगुत्तू सालडीह आदि क्षेत्र में संबंधित थाना से सहयोग प्राप्त कर संयुक्त उत्पाद छापामारी की करवाई की गई।
जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के समान और अवैध रूप से बना शराब जप्त किया गया है।
वहीं शराब भढ्ढी को ध्वस्त किया गया है।इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त प्रदर्श
जावा महुआ 2000kg लगभग
चुलाइ शराब 150ltrs
विदेशी शराब 52.1ltrs
मोटरसाइकिल 2
गिरफ्तार 7
जेल अग्रसारित 7