Crime

चोरी की स्कूटी और देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के आजादनगर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की गयी स्कूटी और देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसे वाहन चैकिंग के दौरान आजादनगर नेचर पार्क के गेट के पास से पकड़ा गया है।
ग्रामीण एसपी सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर चोरी की स्कूटी समेत आरोपी को पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपी आजादनगर का आसिफ हुसैन (21 वर्षीय) है। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक स्कूटी बरामद की गयी है।युवक का आपराधिक इतिहास रहा है।उसका भाई भी अपराधी है, जो जेल में बंद है। आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।

Related Posts