Politics

झारखंड को अपराध, लूट व भ्रष्टाचार से मुक्त करना है तो हेमंत सरकार को हटाना होगा,मरांडी झारखंड व पश्चिम सिंहभूम में भ्रष्टाचार चरम पर है, मंगल सिंह गिलुवा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित
जगन्नाथपुर के कोटगढ़ मैदान में आयोजित भाजपा की संकल्प यात्रा सह जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो महिलाओं, गरीबों, मजदूरों को चिंता की ।महिलाओं के लिये इज्जत घर शौचालय, गैस व चूल्हा, गरीबों के लिये पीएम आवास देने का कार्य किया।गरीबों का खाता जनधन योजना के तहत खोलवा कर कोरोना काल से पहले व बाद तक सभी योजनाओं का सीधा लाभ उनके खातों में देने का कार्य किया । राशन उन्हें देने का कार्य किया ।हेमंत सोरेन ने गरीबों का आनाज बाजार में बेचकर अपने व्यक्तिगत खाते में भर लिया ।रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर गैस के लिये 200 रुपये की सब्सिडी दी । देश के कुम्हार, बढ़ई, लोहार, सोनार, नाई आदि सभी के लिये 13 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया ।उन्हें प्रशिक्षण देने एवं प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये मेहनताना व किट्स तक का लाभ व लोन देने का ऐलान किया । प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिये महिला आरक्षण बिल 33 फीसदी पास किया ।अब महिलाएं संसद व विधानसभा में भी अपना बेहतर प्रतिनिधित्व करेंगी । जिस धरती पर महिलाओं की पूजा होती है,वहां भगवान भी जन्म लेने के लिये तरसते हैं । यह भारत वर्ष है जहां प्रधानमंत्री महिलाओं को सम्मान देते हैं lउन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ । विकास भाजपा के शासन काल में हुआ था ।भाजपा ने अपने शासन काल में सड़कें, पुल-पुलिया सब बनाया । शादी-विवाह में लोग दुल्हन लाने वाहन से गये । पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी । प्रधानमंत्री ने गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई ।हेमंत सोरेन सरकार बताये कि सोनुवा, सारंडा आदि क्षेत्र की सड़कें बनने के साथ क्यों टूट गई। सरकार व विभागीय अधिकारी मिलकर लूट लिये ।अगर हमारी सरकार आयी तो हम नियुक्ति नहीं दे पाये तो बेरोजगारों को नियुक्ति भत्ता देंगे।आज स्कूलों में शिक्षक, अस्पतालों में चिकित्सक व दवा तक नहीं है।इस सरकार ने अपराधी व माफियाओं को हेमंत सोरेन ने वसूली में लगा दिया है ।यहां महिलाएं, व्यापारी, व्यवसायी कोई सुरक्षित नहीं हैं। खुलेआम अपराध व हत्यायें हो रही हैं।दूसरे राज्य का बॉर्डर खुला है. खुलेआम तस्करी जारी है एवं पुलिस वसूली में लगी है ।ब्लॉक से लेकर जिला कार्यालय तक में किसी कार्य के लिये पैसा देना पड़ता है। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिये भी पैसा लिया जाता है । ऐसे में भ्रष्टाचार कैसे समाप्त होगा ।मुख्यमंत्री व मंत्री ट्रांस्फार-पोस्टिंग में पैसा लेना बंद कर दे तो भ्रष्टाचार नहीं होगा ।झारखंड में कोयला, बालू, लोहा, जमीन आदि की लूट मची है ।उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने महाजनों के खिलाफ अगर लड़ा था तो जमीन की लूट सबसे ज्यादा झारखंड में आपने कैसे किया. इसका प्रमाण अपनी वाहन में लेकर घूम रहे हैं झारखण्ड अलग राज शिबु सोरेन ने नहीं, बल्कि अटल बिहारी बाजपेयी ने बनायी।देश की जनता 2024 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला ले चुकी है। मलेरिया व डेंगू से सबसे ज्यादा पीड़ित झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में और दूसरा जिला साहेबगंज है। हेमंत सोरेन दलालों, भ्रष्टाचारियों, बिचौलियों को बचाने में लगे हैं।चोरी से बचने के लिये सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं ।लेकिन वहां से भी फटकार व निराशा लगी ।हमें यह संकल्प लेकर जाना है कि झारखंड को अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है ।
एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि झारखंड व पश्चिम सिंहभूम में भ्रष्टाचार चरम पर है । यहां भ्रष्टाचार की शिकायत पर मानकी-मुण्डा, जनता व जनप्रतिनिधियों की शिकायत कोई सुनता नहीं है ।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बिपिन पूर्ति ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन की सरकार व व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है ।झारखंड की जनता ने तय कर लिया है कि अगला मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ही होंगे। पश्चिम सिंहभूम में बालू, गिट्टी, खनिज संपदाओं व विकास योजनाओं का पैसा लूटने का कार्य मधु कोड़ा परिवार कर रहा है ।पूर्व जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री गीता बालमुचू ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड एवं लौहांचल में बालू, लोहा व अन्य खनिज संपदाओं की तस्करी व लूटने, डीएमएफटी फंड को लूटने का काम किया।इस दौरान विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी ।इस दौरान लोकसभा प्रभारी उदय सिंहदेव, जिलाध्यक्ष सतीश पुरी, जेबी तुबिद, पूर्व मंत्री बड़कुवंर गागराई, पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम, विनय लाल, जगदीश पाट पिंगुआ, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजू पांडेय, बिपिन पूर्ति, गोविंद पाठक, मनोज लेयांगी, एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य मंगल सिंह गिलुवा, पार्वती सामंता, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा, विजय मेलगांडी, राय भूमिज, अशोक पान, संजीव राय, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंजीत कोड़ा आदि ने भी संबोधित किया ।

Related Posts