Crime

तीन किलो अफीम के साथ इटखोरी के दो युवक को किया गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:हजारीबाग पुलिस ने तीन किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में अनिल कुमार यादव, मिकु कुमार यादव शामिल है। इनके पास से तीन किलो अफीम, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटना एनएच रोड में मांडू की तरफ से एक बाइक में कुछ मादक पदार्थ लेकर बिक्री करने के उद्देश्य से हजारीबाग की और लेकर आ रहा है। सूचना के बाद उक्त मार्ग पर 15 माईल के पास चेकिंग शुरू किया गया। कुछ समय के बाद एक बाइक रामगढ माडू की और से आते दिखाई दिया।पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गाड़ी को भागने कि कोशिश किया। लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से मोटरसाइकिल को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से करीब 3 किलो अफीम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। साथ ही दोनों व्यक्तियों सहित एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर बाइकJH02BM 2330 को जप्त कर थाने लाया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल कुमार यादव, उम्र 25 वर्ष, पिता नंदकिशोर यादव, ग्राम गुल्ली, मिकू कुमार यादव, उम्र 24 वर्ष पिता शंकर यादव, ग्राम चक्रवार, थाना इटखोरी जिला चतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिस पर चरही थाना कांड संख्या 79/23 22/09/23 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।*

Related Posts