Crime

ईचागढ़ पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित ईचागढ़ थाना की पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चोगा निवासी प्रेमकांत लोहरा है। उस पर आरोप है कि एक नाबालिग को डरा धमकाकर खेत में ले जाकर उसके साथ दुर्ष्कम किया।नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की लिखित सूचना उसके परिजनों ने ईचागढ़ थाना की पुलिस को देते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संबंध में ईचागढ़ थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 376एबी, 506 भादवी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना की जानकारी नाबालिग बच्ची ने अपने परिजनों को दी, इसके बाद पीड़ित के परिजन ईचागढ़ थाना में लिखित सूचना मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस पीड़ित बच्ची को उसके परिजनों के साथ मेडिकल जांच कराई।

Related Posts