Regional

अधिकार मांग पदयात्रा की समीक्षा बैठक के दौरान नगर कमेटी सर्व सम्मति से भंग नई कमेटी गठन के लिए संयोजक मंडली गठित मांग को लेकर विधानसभा के सामने धरना देने की तैयारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम चाईबासा में कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से विगत दिनों आयोजित अधिकार मांग पदयात्रा की समीक्षा की गई । इस अवसर पर पदयात्रा के दौरान हुई हुई त्रुटियों पर चर्चा की गई तथा भविष्य के कार्यक्रमों में उन त्रुटियों की पुनरावृति ना हो इसको लेकर आवश्यक रणनीति तैयार की गई। बैठक के दौरान विभिन्न प्रखंड कमेटियों तथा चाईबासा महिला समिति के पदाधिकारी को विशेष तौर पर कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी गई साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी इसी तरह की सहभागिता निभाने का आग्रह किया गया। आने वाले दिनों में विधानसभा के समक्ष धरना पर बैठने की तैयारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई । बैठक के दौरान अधिकार मांग पदयात्रा तथा अन्य प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहने वाले तथा सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं करने के कारण केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी के सामूहिक निर्णय तथा उपस्थित विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी की सर्वसम्मति से चाईबासा नगर कमेटी को भंग कर दिया गया। चाईबासा नगर कमेटी के पुनर्गठन हेतु सर्वसम्मति से जिला संयोजक मंडली बनाई गई जिसमें अभिमन्यु पान को संयोजक राजेश दास तथा अरुण कुमार दास को सह संयोजक मनोनीत करते हुए जल्द से जल्द जिला कमेटी का पुनर्गठन करने की जिम्मेदारी दी गई। जब तक नई कमेटी का गठन नहीं हो जाता पुराने पदाधिकारी कार्यवाहक के रूप में काम करते रहेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास, संगठन के महासचिव हरीश चंद्र भंज उमाकांत दास, चूलेन कुमार दंडपाट, जगदीश दास, जितेंद्र कुमार दास, प्रमोद भज ,अभिमन्यु पान ,राजेश दास ,अरुण कुमार दास ,देवकी पान रसमणि दासव्या, सुलोचना पान, अनिता कुमारी, सीता देवी ,पदमा केसरी, सावित्री नाग,पद्मा भंज, माधुरी भज, उमाकांत, गुरुदेव पात्रों अशोक दास, प्रदीप कुमार दास, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Posts