Politics

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व दुकानदारों को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा:- पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी सेल अस्पताल में चिकित्सकों व संसाधनों की भारी कमी को दूर करना होगा – -मंगल सिंह गिलुवा

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप क्षेत्र में अवैध तरीके से दशकों से बसे दुकानदारों व ग्रामीणों को विस्थापित होने नहीं दिया जायेगा। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सेल की मेघालया गेस्ट हाउस में मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम एवं किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय से बातचीत के बाद कही।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सेल खदान की स्थापना काल से यहां हजारों लोग बसे अथवा बसाये गये थे। कारण यह कि खदान में काम करने वाले मजदूरों व सेलकर्मियों के खाने के लिये होटल, सब्जी, राशन, चाय आदि की दुकानों के साथ-साथ सैलून आदि सभी कुछ जरूरी था। यह सभी आवश्यक सेवाएं होती हैं। इससे कोई वंचित नहीं कर सकता है। सेल प्रबंधन ने कहा कि झारखंड सरकार के दबाव की वजह से वे इन्क्रोचमेंट हटाने को बाध्य हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसके लिये वे सरकार व वन विभाग से बात करेंगे। अगर बात नहीं सुनती है तो वर्ष 2024 में भाजपा की सरकार निश्चित आ रही है। हमारी सरकार आते ही इन सारे झुग्गी-झोपड़ियों व दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से बसाने का कार्य करेंगे। लोगों के लिये नई कॉलोनी बसाकर सारी सुविधाओं से लैस करेंगे, ताकि उनके घर भी बाहरी पर्यटक आकर दो-चार दिन ठहर सकें। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खदान क्षेत्र के लोगों का विकास हेतु डीएमएफटी फंड का गठन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सारंडा क्षेत्र के विभिन्न खदानों से प्रतिवर्ष 400 करोड़ रुपये डीएमएफटी फंड में आती है। इन पैसों से खदान से प्रभावित गांव क्षेत्र को विकास मामले में चमकाया जा सकता था, लेकिन आज तक प्रभावित गांवों के विकास हेतु कोई कार्य नहीं कर डीएमएफटी के पैसों की बंदरबांट सरकार में शामिल लोग एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। हमारी सरकार आते ही डीएमएफटी फंड का सही इस्तेमाल कर प्रभावित गांवों का विकास एवं लोगों की स्थिति सुधारी जायेगी। उन्होंने कहा कि सारंडा एशिया का सबसे बड़ा एवं खूबसूरत जंगल है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार बनते ही सारंडा को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जायेगा। पर्यटकों के रहने व भ्रमण हेतु सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किये जायेंगे। इन सारे कार्यों के लिये सरकार का एक भी पैसा इस्तेमाल नहीं होगा, बल्कि डीएमएफटी फंड के पैसों से ही पूरे क्षेत्र को चमका दिया जायेगा।

इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मंगल सिंह गिलुवा ने सेल अस्पताल में चिकित्सकों व संसाधनों की भारी कमी का मुद्दा उठाया। इस पर सेल अधिकारियों ने कहा कि इस जंगल क्षेत्र में कोई चिकित्सक आना नहीं चाहता। काफी प्रयास से जल्द ही दो चिकित्सक यहां आ रहे हैं। सेल प्रबंधन सीएसआर के तहत विभिन्न स्कूलों में शिक्षक एवं करमपदा, थोलकोबाद क्षेत्र के बच्चों के लिये बस उपलब्ध कराते आ रही है। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिपिन पूर्ति आदि भी मौजूद थे।

Related Posts