आर आई टी मोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत एक जख्मी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र आर आई टी मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवक जख्मी हो गए। उनमें से एक युवक की टाटा मैन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी था ।सूचना पाकर उसके परिजन रांची से जमशेदपुर आकर बेहतर इलाज के लिए रांची ले गए हैं। घायल का नाम सूरज सिंह बताया जा रहा है और वह बिहार गोपालगंज का रहने वाला है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक आदित्यपुर में किसी कंपनी में काम करते हैं। रविवार की रात अपने बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे थे ,जब वह टाटा कांड्र मार्ग स्थित आर आई टी मोड़ पर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गए। उसे दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने उठकर इलाज के लिए टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां एक युवक की मौत हो गई।जबकि सूरज सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसकी सूचना उसके फोन द्वारा परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए रांची ले गए हैं। जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है।