बड़ाकर नदी के तेजधार में तीन बच्ची बही, खोज जारी,करमा डाली विसर्जन करने गई थी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव की तीन बच्चियां मंगलवार को बड़ाकर नदी के तेजधार में बही गयी।बताया जा रहा है कि तीनो बच्चियां गांव के अन्य महिलाओं के साथ नदी में करमा की डाली विसर्जन करने गयी थी। इसी बीच पैर फिसल गया और तीनों पानी की तेजधार में चली गयी।इधर सूचना के बाद प्रशासन का अमला घटना स्थल पर पहुंच गया है।स्थानीय लोग और स्थानीय गोताखोर खोजबीन में लगे हैं।एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया है। भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुँचे हुए हैं।