World

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित नदी पाकिस्तान की रावी नदी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

पाकिस्तान: पाकिस्तान नित नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। आतंकवादी गतिविधि में नंबर वन, कंगाली में नंबर वन और अब विश्व की नदियों में नंबर वन है। यहां की रावी नदी को दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया है। इस नदी के पानी में सबसे ज्यादा खतरनाक बैक्टीरिया मिले हैं। दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित नदियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर लैटिन अमेरिकी देश बोलीविया की ला पाज नदी और तीसरे स्थान पर अफ्रीकी देश इथियोपिया के आदिस अबाबा की नदी प्रणाली है। यॉर्क यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की टीम ने नदियों के प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इसके किनारों पर रहने वाली आबादी को गंभीर खतरे की भी चेतावनी दी है। बांग्लादेश में भी नदियों में प्रदूषण का स्तर मानक से कई गुना अधिक पाया गया है।


डॉन अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक यॉर्क विश्वविद्यलय ने इस नतीजों पर पहुंचने के लिए सभी महाद्वीपों के 104 देशों के 258 स्थानों से 1,052 नमूनों का विश्लेषण किया और उनमें दवाएं जैसे पैरासिटामोल, निकोटीन, कैफीन और इपिलेस्पी और मधुमेह के अंश की मौजूदगी का पता लगाया। इस अध्ययन के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब सूबे की राजधानी लाहौर से बह रही रावी नदी में औसतन 70.8 माइक्रोग्राम प्रति लीटर इन दवाओं के अंश मिले और एक नमूने में यह स्तर 189 माइक्रोग्राम प्रति लीटर तक पहुंच गया।


अध्ययन के मुताबिक प्रदूषण के मामले में दूसरे स्थान पर बोलीविया की ला पाज नदी है जिसके पानी में इन दवाओं का औसतन स्तर 68.9 माइक्रोग्राम प्रति लीटर था। इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा की नदी प्रणाली मे इन प्रदूषकों का अंश 51.3 माइक्रोग्राम प्रति लीटर रहा। इस शोध में पाया गया है कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में नदियों की स्थिति काफी खराब है। जबकि, नदियों के किनारे कचरा डंपिंग, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की कमी, सीवर के पानी का नदी में गिरने जैसी समस्याएं शहरी क्षेत्रों में पाई गई हैं।

Related Posts